International Arya Mahasammelan 2018 - Facilities and Arrangements

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 - सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ

सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ

 

पंजीकरण : à¤…न्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में भाग लेने के लिए पधारने वाले समस्त आर्यजनों को महासम्मेलन में व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। महासम्मेलन स्थल के मुख्य द्वार पर ही प्रत्येक आगंतुक को प्रवेश/पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वेबसाईट पर अग्रिम पंजीकरण करवाकर आने वाले आगंतुकों की  à¤ªà¤‚जीकरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो जाएगी।  

आवास : पधारने वाले समस्त आर्यजनों के आवास की निःशुल्क व्यवस्था प्रान्तानुसार धर्मशालाओंविद्यालयोंआर्यसमाजों एवं महासम्मेलन स्थल पर बनाए गए टैंटों के विभिन्न ब्लॉकों में होगी। होटल एवं महासम्मेलन स्थल पर सशुल्क आवास में ठहरने की सुविधा महासम्मेलन से पूर्व अग्रिम राशि जमा कराने पर उपलब्ध होगी। इस सुविधा हेतु फार्म महासम्मेलन वेबसाईट पर उपलब्ध है। वेबसाईट पर भी होटल ऑनलाईन बुक किया जा सकता है।                   

भोजन : महासम्मेलन स्थल पर 24 à¤¸à¥‡ 28 à¤…क्टूबर तक चौबीसों घण्टे भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

परिवहन : दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों से महासम्मेलन स्थल पर पहुंचाने तथा महासम्मेलन के अन्तिम दिन महासम्मेलन स्थल से रेलवे स्टेशनों- नई दिल्लीपुरानी दिल्लीनिजामुद्दीनआनन्द विहारसराय रोहिल्ला बस अड्डों- कश्मीरी गेटआनन्द विहारसराय काले खां आदि स्थानों के लिए बसों की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। 

भ्रमण : महासम्मेलन के अन्तिम दिन तथा उससे अगले दिन दिल्ली भ्रमण तथा विशेषकर उत्तर भारत के पर्यटन स्थलों के भ्रमणार्थ बसों की व्यवस्था अपेक्षित शुल्क पर उपलब्ध रहेगी।

महासम्मेलन बैंक : सुरक्षा की दृष्टि से महासम्मेलन स्थल पर बैंक ;लॉकरद्ध की व्यवस्था  à¤°à¤¹à¥‡à¤—ी। आप अपनी नकदी एवं कीमती सामान जमा कर सकेंगे।

एटीएम : चल एटीएम की सुविधा रहेगी। आवश्यकता होने पर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

कैन्टीन : महासम्मेलन में निशुल्क भोजन के अतिरिक्त कैन्टीन भी होगी जहां पर आगंतुक अपनी इच्छा एवं स्वादानुसार सःशुल्क चायनाश्तास्नैक्सलंचडिनर आदि का आनन्द  à¤²à¥‡ सकेगें।

स्नानागार व शौचालय : आगंतुकों के लिए स्नानागार एवं शौचालय की निःशुल्क एवं सशुल्क दोनों  à¤µà¥à¤¯à¤µà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤à¤‚ उपलब्ध रहेगी।

स्वच्छ पेयजल : पेय जल की निःशुल्क व्यवस्था के साथ जल एटीएमबोतलें एवं गिलास की सशुल्क सुविधा (न्यूनतम मूल्यों पर) उपलब्ध रहेगी।

चिकित्सा à¤¸à¥à¤µà¤¿à¤§à¤¾ : à¤®à¤¹à¤¾à¤¸à¤®à¥à¤®à¥‡à¤²à¤¨ स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं आपातकालीन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। 24 à¤˜à¤£à¥à¤Ÿà¥‡ एम्बूलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

स्वास्थ्य जांच : सब सन्यासियों, विद्वानों एवं कार्यकर्ताओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच।

अमानती सामान घर : आर्यजनों को अपना अतिरिक्त सामान अपने साथ-साथ लिए न घूमना पड़े इस हेतु महासम्मेलन स्थल पर ही अमानती सामान घर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

खोया-पाया विभाग : महासम्मेलन स्थल पर कोई सामान आपको पड़ा मिले तो उसे खोया-पाया विभाग में जमा करा कर आर्यत्व का परिचय देवेंजिससे वह सामान उचित व्यक्ति को प्राप्त हो सके।

स्मृति चित्र : अपना स्मृति फोटो खिंचवा कर उसे फोटो फ्रेम के साथ सशुल्क प्राप्त करें।

चार्जिंग स्टेशन : आर्यजनों की सुविधार्थ मोबाईल एवं लैपटॉप चार्ज करने के लिए निःशुल्क तथा सशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।

मोबाईल रिचार्ज : महासम्मेलन स्थल पर सभी मोबाइल कम्पनियों के मोबाइल रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

सी.सी.टी.वी. : सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण महासम्मेलन स्थल तथा आस-पास की गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की गई है।

साइबर कैफे : आगंतुकों के प्रयोगार्थ साइबर कैफे एवं फोटोकापी की सशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सीधा प्रसारण : अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन के उद्घाटनसमापनआर्य वीर दल प्रदर्शन तथा सभी प्रमुख आयोजनों का विभिन्न टीवी चैनलों, महासम्मेलन वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

रेलवे छूट : रेल मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से पधारने वाले आर्य महानुभावों के लिए भारतीय रेल द्वारा रेलभाड़े में 50% à¤•à¥€ छूट दी जाएगी। यह छूट केवल शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के यात्रियों को उपलब्ध होगी।

व्हील चेयर : व्हील चेयर à¤•à¥‡à¤µà¤² धरोहर राशि पर उपलब्ध रहेगी।

बच्चों सम्बन्धी सुविधाएं : छोटे बच्चों की हाथ गाड़ी (pram) केवल धरोहर राशि पर उपलब्ध रहेगी।

मातृ सुविधा गृह : à¤µà¤°à¥à¤· तक के बालक के साथ माता के विश्राम तथा शिशु पालन सम्बन्धी सुविधाओं के साथ निःशुल्क हाल की व्यवस्था होगी।

बच्चों का कोना : 6 à¤¸à¥‡ 12 à¤µà¤°à¥à¤· तक के बच्चों के मनोरंजनखेलकूदफिल्म दिखाने की पूरी सुविधा होगी।

महासम्मेलन स्मृति चिन्हों की नीलामी : महासम्मेलन समापन के पश्चात् महासम्मेलन में सज्जा हेतु बनवाई गई सुंदर वस्तुओं को स्मृति चिन्ह के रुप में घर ले जाने हेतु उनकी नीलामी की जायेगी। नीलामी हेतु वस्तुओं की सूची फोटो सहित वेबसाइट पर 24 à¤…क्तूबर 2018 à¤¸à¥‡ उपलब्ध रहेगी।

विशाल आर्य वीर दल सेवा शिविर : महासम्मेलन में विभिन्न व्यवस्था कार्यों को सम्भालने वाले हजारों आर्य वीरों एवं आर्य वीरांगनाओं हेतु महासम्मेलन परिसर में विशाल आर्य वीर दल सेवा शिविर आयोजित किया जायेगा।

सन्यास/वानप्रस्थ ग्रहण : सन्यास/वानप्रस्थ आश्रम ग्रहण करने हेतु महासम्मेलन में विशेष सुविधा रहेगी।

वैदिक संस्कार : महासम्मेलन स्थल पर विशेष यज्ञ शाला में विभिन्न वैदिक संस्कार कराने हेतु  à¤¸à¥à¤‚दर व्यवस्था रहेगी।

सोशल मीडिया कार्य प्रशिक्षण : महासम्मेलन में सोशल मीडिया पर कार्य करने हेतु विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।

यज्ञ प्रशिक्षण कक्षा : यज्ञ करने की सही विधि का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

प्रतिनिधित्व : भारत के लगभग सभी राज्यों के साथ-साथ विश्व के लगभग 32 à¤¦à¥‡à¤¶à¥‹à¤‚ के आर्यजनों का इस महासम्मेलन में प्रतिनिधित्व होने का अनुमान है।